– कोसी नदी नेपाल में हिमालय से निकलती है और बिहार में भीम नगर के रास्ते से भारत में दाखिल होती है।
– इसमें हर वर्ष आने वाली बाढ के कारण इसे ‘बिहार का अभिशाप’ कहा जाता है।
– हिन्दू ग्रंथों में इसे कौशिकी नाम से उद्धृत किया गया है। कहा जाता है कि विश्वामित्र ने इसी नदी के किनारे ऋषि का दर्ज़ा पाया था।
– बराहक्षेत्र में यह तराई क्षेत्र में प्रवेश करती है और इसके बाद से इसे कोसी कहा जाता है।
– भारत में 260 किमी चलकर यह नदी कुरसेला के पास गंगा में मिल जाती है।
– कोसी नदी पर 1957 से 1962 तक एक बाँध बनाया गया जो की भारत-नेपाल सीमा के पास नेपाल में स्थित है।
– इस बाँध के थोड़ा आगे भारतीय सीमा में भारत ने तटबन्ध बनाये हैं। जिन्हे कोशी तटबन्ध कहा जाता है ।