गौरैया (sparrow) बिहार का राज्य पक्षी है । जनवरी 2013 में बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने गौरैया को राजकीय पक्षी बनाने की घोषणा की थी। साथ ही कैबिनेट की मुहर के साथ गेंदा राजकीय पुष्प, बैल राजकीय पशु , गौरैया राजकीय पक्षी और राजकीय वृक्ष के रूप में पीपल पर कैबिनेट की मुहर लगाई गयी ।
गौरैया जिसे हम आसानी से घर के आँगन में भी देख सकते हैं, सामान्यता एक पक्षी है जो यूरोप और एशिया में हर जगह पाया जाता है। साथ ही विश्व के समस्त प्रमुख स्थानों पर पायी जाती है । आज यह विश्व में सबसे अधिक पाए जाने वाले पक्षियों में से है।
गौरैया – बिहार का राज्य पक्षी
Filed in: Bihar GK, Bihar Tourism