Bihar GK Quiz No 42:
बिहार के प्रथम मुख्यामंत्री कौन थे – डॉ श्रीकृष्ण सिंह
बिहार विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे – दीपनारायण सिंह
बिहार विधानसभा परिषद के प्रथम सभापति कौन थे – राजीव रंजन प्रसाद
बिहार के प्रथम न्यायाधीश कौन थे – सर एडवर्ड देस चैम्पस चामियार
बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी – श्रीमती राबड़ी देवी
बिहार के प्रथम राज्यपाल कौन थे – जयराम दास दौलतराम
बिहार के प्रथम मुस्लिम मुख्यमंत्री कौन थे – अब्दुल गफूर
बिहार के प्रथम हरिजन मुख्यमंत्री कौंन थे – भील पासवान शास्त्री
बिहार के प्रथम व्यक्ति जिन्होंने अशोक चक्र प्राप्त किया था – रणधीर वर्मा
बिहार का विभाजन किस वर्ष हुआ था – 15 नवम्बर 2000
बिहार की राजभाषा है – हिन्दी
बिहार की वर्तमान राजधानी है –पटना
बिहार का प्रथम गणराज्य किसे कहा जाता है – वज्जि संघ (वैशाली )
किस प्राचीन विश्वविद्यालय का सम्बन्ध बिहार राज्य से रहा है – नालन्दा विश्वविद्यालय
प्राचीन बिहार का प्रथम विश्वविद्यालय किसे कहा जाता है – नालन्दा विश्वविद्यालय
किस विश्व विद्यालय को आधुनिक बिहार का प्रथम विश्वविद्यालय कहा जाता है – पटना विश्वविद्यालय
पटना विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष हुई थी – 1917
बिहार के किस व्यक्ति को प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था – डॉ रामधारी सिंह दिनकर
बिहार में किस वर्ष प्रथम चीनी मील लगाई गयी थी – वर्ष 1904
बिहार के किस स्थान पर पहली चीनी मिल स्थापित की गयी थी – मढ़ोरा
बिहार का प्रथम तेलशोधक कारखाना कौन सा था – बरौली रिफाइनरी
बिहार का प्रथम दूरदर्शन प्रसारण केन्द्र कहा अवस्थित है – मुजफ्फरनगर
बिहार का प्रथम विज्ञानं केंद्र कहा अवस्थित है – श्रीकृष्ण विज्ञानं केंद्र (पटना )
बिहार का प्रथम स्टेडियम कौन सा है – मोईनुल हक स्टेडियम (पटना)
बिहार का प्रथम नृत्य भवन कौन सा था – भारतीय कला मन्दिर (पटना)
किस वर्ष बिहार में पंचायती राज अधिनियम पारित किया गया – वर्ष 1993
बिहार का महापर्व किसे कहा जाता है – छठ पर्व को
किस व्यक्ति द्धारा बिहार में हिन्दी को पथ – प्रशस्त करने वाला अग्रिम व्यक्ति कहा जाता है – सदल मिश्र
बिहार के किस व्यक्ति को भारत का राष्ट्रकवि कहा जाता है – ” रामधारी सिंह दिनकर ”
बिहार में किस महिला को बिहार की लक्ष्मी बाई के नाम से प्रसिद्ध है – रामस्वरूप देवी
बिहार में वहाबी आन्दोलन किस वर्ष हुआ था – वर्ष 1828
बिहार में किस वर्ष पृथक प्रान्त के गठन की मांग प्रस्तुत की थी – वर्ष 1906
किस वर्ष बिहार में असहयोग आंदोलन का प्रारम्भ किया गया – वर्ष 1920
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 27 वां सम्मलेन बिहार में किस स्थान पर हुआ था – पटना (बांकीपुर ) वर्ष 1912
बिहार में किस वर्ष स्वराज दल गठन किया गया – वर्ष1923
बिहार में किस वर्ष नमक सत्यग्रह आन्दोलन प्रारम्भ हुआ – 15 अप्रैल 1930
बिहार में 1919 में खिलाफत आन्दोलन का नेतृत्व किस व्यक्ति ने किया – स्वामी विद्यानन्द
स्वामी विद्यानन्द के नेतृत्व में बिहार में कौन सा आन्दोलन हुआ – किसान आन्दोलन