बिहार के प्रमुख किले | Major Forts of Bihar

बिहार के प्रमुख किले | Major Forts of Bihar
रोहतासगढ़ किला
: रोहतासगढ़ किला बिहार के रोहतास जिले में स्थित एक प्राचीन किला है ऐसी मान्यता है की इस किले का निर्माण त्रेता युग में अयोध्या के सूर्यवंशी राजा त्रिशंकु के पौत्र व राजा हरिश्चंद्र के पुत्र रोहिताश्व ने कराया था इस किले की परिधि 45 किमी तक फैली हुई है। इसमें कुल 83 दरवाजे हैं

सासाराम किला : सासाराम शहर बिहार के रोहतास जिले में स्थित है और रोहतास जिले का मुख्यालय भी है और यहीं शेर शाह सूरी द्वारा निर्मित एक किला भी स्थित है

पलामू किला : पलामू भारत के झारखण्ड राज्य के उत्तर पश्चिम में झारखण्ड और बिहार के सीमा पर स्थित है यहाँ दो किले स्थित है जो जर्जर स्थिति में है जिन्हें ‘पुराना किला’ और ‘नया किला’ कहा जाता है। ये दुर्ग चीरो राजवंश के राजाओं ने बनवाया था

जलालगढ़ का किला : जलालगढ का किला, बिहार राज्य के पूर्णिया जिला में जलालगढ़ में स्थित है इस किले को मुग़ल कालीन मन जाता है लेकिन इसके निर्माणकर्ता के बारे में कोई जानकारी नहीं है

मुंगेर का किला : मुंगेर भारत के बिहार राज्य में स्थित एक शहर एवं जिला है। मुंगेर बंगाल के अंतिम नवाब मीरकासिम की राजधानी भी था। यहीं पर मीरकासिम ने गंगा नदी के किनारे एक भव्‍य किले का निर्माण कराया जो 1934 में आए भीषण भूकम्प से क्षतिग्रस्‍त हो गया था, लेकिन इसका अवशेष अभी भी शेष है

हथुआ किला : हथुआ किला बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित है

Filed in: Bihar GK, बिहार सामान्य ज्ञान Tags: ,

You might like:

बिहार में नदियों के किनारे बसे प्रमुख शहर बिहार में नदियों के किनारे बसे प्रमुख शहर
बिहार की नदियों के उद्गम स्थल बिहार की नदियों के उद्गम स्थल
Bihar loksabha election 2019 vote shares Bihar loksabha election 2019 vote shares
Bihar Loksabha Election results 2019 for 40 seats with Votes Bihar Loksabha Election results 2019 for 40 seats with Votes

Leave a Reply

Submit Comment
© 2023 Bihar GK. All rights reserved. XHTML / CSS Valid.
Proudly designed by eShala.org.