बिहार के राज्यपाल के पद से रामनाथ कोविंद ने इस्तीफा दिया दे दिया है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी को बिहार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। साथ ही राष्ट्रपति ने रामनाथ कोविंद का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए रामनाथ कोविंद 23 जून को 11 बजे पर्चा भरेंगे. इस मौके पर उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और कई बड़े मंत्री मौजूद होंगे।
इससे पहले रामनाथ कोविंद ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। गृहमंत्री ने कोविंद को उनके नामांकन पर बधाई दी। सोमवार को भाजपा ने सुर्खियों से आमतौर पर दूर रहने वाले 71 वर्षीय दलित नेता और दो बार राज्यसभा से भाजपा के सांसद रहे कोविंद के नाम की राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर घोषणा की थी। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का पांच साल का कार्यकाल 24 जुलाई को पूरा हो रहा है।